सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 2.58 लाख नए केस आए हैं जो बीते दिन की तुलना में कम हैं। मतलब अब शायद कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने वाला है. हालांकि ये कहना जल्दबाजी भी हो सकती है. लेकिन कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती दिखाई दे रही है. जो अच्छे संकेत हैं. देश में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 16 लाख से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल कोरोना के ऐक्टिव मरीज 16 लाख 56 हजार 341 तक पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट भी कम होकर 94.27 प्रतिशत तक आ गई हैं। मुंबई और दिल्ली में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. यही नहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में थोड़ी राहत देखने को मिली है.
पटना में नौ दिन बाद कोरोना का संक्रमण घटा है। पिछले 24 घंटे में आठ डॉक्टर समेत 1575 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों की मौत हुई है। जिले में सात जनवरी को इससे कम 1314 संक्रमित मिले थे। आठ जनवरी को 1956 संक्रमित मिले थे। तीसरी लहर के दौरान अब तक सबसे ज्यादा 2566 संक्रमित दस जनवरी को मिले थे। उसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट हो रही है। रविवार को संक्रमण दर में भी एक दिन पहले की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को संक्रमण दर 17.40 रही।
शनिवार को यह दर 19.25 थी जबकि 2305 संक्रमित मिले थे। रविवार को मिले संक्रमितों में एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच के चार-चार डॉक्टर भी शामिल हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 13182 हो गई है। पटना में रविवार को कुल 9050 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। इससे पहले यह संख्या 13971 थी। अस्पतालों में भी लगातार तीसरे दिन भर्ती होनेवाले नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। एम्स पटना में रविवार को 12 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 16 लोग स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
Comments are closed.