City Post Live
NEWS 24x7

प्रशांत किशोर के बाद चिराग पासवान ने भी कहा-‘बिहार में जारी है पलायन, इसे रोकना होगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

प्रशांत किशोर के बाद चिराग पासवान ने भी कहा-‘बिहार में जारी है पलायन, इसे रोकना होगा’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद जब प्रशांत किशोर पहली बार पटना पहुंचे थे तो नीतीश कुमार पर नाॅन स्टाॅप हमले के दौरान उन्होंने यह कहा था कि 15 सालों के कथित विकास में बिहार में लोग आज भी शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन करते हैं। स्थिति बहुत नहीं बदली है। प्रशांत किशोर के बाद अब लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी बिहार से पलायन और पिछड़ेपन का राग छेड़ दिया है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में 15 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकास हुआ है, लेकिन आज भी यहां से शिक्षा और रोजगार को लेकर लोगों का पलायन जारी है. यह बड़ा मुद्दा है. इसको रोकना होगा. बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है.चिराग पासवान ने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रैली होगी. इस दिन ही पार्टी की मैनिफिस्टो जारी किया जाएगा. बिहार को देश में नंबर वन लाना है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के तहत आज से यात्रा की शुरूआत कर रहा हूं. यात्रा के पहले दिन वैशाली और मुजफ्फरपुर जाएंगे.

चिराग ने कहा कि यात्रा के दौरान वह संगठन और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. पहले चरण में सिर्फ पार्टी के कैडर नेताओं से मिलेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने 119 सीटों पर दावा किया है. इससे पहले चिराग कह चुके हैं जो सीटें कांग्रेस और आरजेडी की है उस पर वह उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.