23 मई के बाद बिहार की राजनीति में आएगा भूचाल! तेजस्वी ने की भविष्यवाणी
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव का चार चरण समाप्त हो चुका है। पांचवे चरण के लिए कल वोटिंग होनी है। चार चरणों में बिहार की 19 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है और कल पांचवे चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 13 और 19 मई को क्रमशः छठे और सातवें चरण का चुनाव होगा और 23 मई को नतीजे आएंगे। पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है इस बीच बिहार में तेजस्वी यादव ने एक भविष्यवाणी कर राजनीति गरमा दी है। जाहिर है तेजस्वी यादव ने जो भविष्यवाणी की है उसपर भी सबकी निगाहें होगी। तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी करते हुए तंज कसा है कि नीतीश चाचा की नैतिकता 23 मई के बाद कभी भी जाग सकती है ।उनका तथाकथित अंतरात्मा राजभवन की तरफ भाग सकती है।
बिहार की राजनीति में 23 मई के बाद फिर उठापटक होगी। नीतीश चाचा की तथाकथित नैतिकता और अंतरात्मा जाग राजभवन भाग सकती है। बीजेपी-जेडीयू में युद्ध चरम पर..जेडीयू विलुप्त होने के कगार पर..पढ़िए क्यों pic.twitter.com/5GESpMr3Wp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2019
सोशल मीडिया ट्वीट के माध्यम से सीएम पर हमला बोलेत हुए तेजस्वी ने लिखा है, बिहार की राजनीति में 23 मई के बाद फिर उठापटक होगी। नीतीश चाचा की तथाकथित नैतिकता और अंतरात्मा जाग राजभवन भाग सकती है। बीजेपी-जेडीयू में युद्ध चरम पर..जेडीयू विलुप्त होने के कगार पर…बता दें कि जेडीयू-राजद गठबंधन की सरकार से अलग होने का फैसला लेते हुए सीएम नीतीश कुमार रात को ही राजभवन अपना इस्तीफा सौंपने गए थे। उसके बाद जमकर बिहार की सियासत में पूरी रात जमकर हंगामा हुआ था। गठबंधन सरकार में उस वक्त डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी भी आधी रात को राजभवन पहुंच सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
Comments are closed.