सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. यह यात्रा मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के हर विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलेंगे और जीत के लिए धन्यवाद देंगे. इसके साथ ही मौजूदा सरकार के बारे में भी जनता को बताएगी.
वहीं तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा को लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव क्या यात्रा करेंगे जो अपनी यात्रा पूरी नहीं करते. जब बिहार में दुःख, दर्द होता है तो वे बाहर रहते हैं. अब क्या यात्रा करेंगे बिहार में सारा काम हो रहा है. हम सोचते है कि बिहार में विकास कैसे हो और ये सोचते हैं बिहार का विनाश कैसे हो.
बता दें कि, बिहार से जुड़े मुद्दों को लेकर राजनीति गरमाई रहती है. इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिये हमला किया है.
Comments are closed.