सिटी पोस्ट लाइव: बीजेपी ने जदयू को एक करारा झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में जदयू की 6 विधायकों को अपने पार्टी में शामिल कर लिया. वहीं 26 और 27 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसमें ये सभी विधायक शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वे सभी शामिल नहीं हो पाएंगे. बीजेपी के इस फैसले के बाद नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि, वे सभी विधायक भले ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं लेकिन हमारी बैठक अभी बाकी है. वहीं भी कहा जा रहा थे कि, नीतीश कुमार जदयू की होनेवाली बैठक में अहम फैसले ले सकते हैं.
वहीं अब बीजेपी अपनी इस घोषणा के बाद नीतीश कुमार को अब मरहम लगा रही है. इस सिलसिले में डिप्टी सीएम रेणु देवी का कहना है कि, बिहार पर अरुणाचल प्रदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं, कोई अपने मन से यदि हमारी पार्टी में आता है तो उसका दूसरे प्रदेश में कोई असर नहीं है, आज भी नीतीश जी से बेहतर बात हुई है, नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं, उन्हीं के निर्देश पर सरकार चल रही है.
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. तो वहीं बंगाल चुनाव में जदयू नेताओं की भूमिका क्या होगी उस पर भी चर्चा की जा सकती है.
Comments are closed.