City Post Live
NEWS 24x7

5 साल बाद सोमवार से लगेगा CM नीतीश का जनता दरबार,ये है गाईडलाइन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक लम्बे अंतराल के बाद एकबार फिर से जतना के दरबार में हाजिर होने जा रहे हैं. कल यानी सोमवार 12 जुलाई से शुरू होनेवाला ये जनता दरबार हर महीने के पहले दूसरे और तीसरे सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. ये जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय में बने नए कक्ष में होगा. नीतीश कुमार के पहले जनता दरबार में नीतीश कुमार स्वास्थ, शिक्षा, कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी, श्रम संसाधन, सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग के साथ साथ कला संस्कृति विभाग से जुड़े मामले की शिकायत सुनी जाएगी.

अगर आपको भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होकर अपनी समस्या से सीधे मुख्यमंत्री को अवगत कराना है तो आपको मोबाइल app JKDMM और वेबसाइट JKDMM के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना आधार नम्बर और और मोबाइल नम्बर भी देना होगा. जिस पर आवेदक ने जो app के माध्यम से आवेदन जमा किया है, उसी नम्बर पर आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को एक यूनिक संख्या मोबाइल पर SMS और E-mail के जरिए आएगा, जिसके बाद वो जनता दरबार में शामिल होने से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त होती जाएगी. वे जनता दरबार में शामिल हो सकते हैं.

अगर किसी के पास मोबाइल नहीं है, वैसे लोग अपने प्रखंड के BDO या SDO या फिर DM कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जहां से आवेदक की शिकायत को मोबाइल app पर अपलोड किया जाएगा. कोविड के दौर में जनता दरबार में भाग लेने वाले आवेदकों के समस्याओं के समाधान और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला में वरीय नोडल पदाधिकारी के अगुवाई में टीम का गठन किया गया है. साथ ही जनता दरबार में शामिल होने वाले लोगों का पहले RTPCR जांच कराया जाएगा और जब रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो उसके बाद ही उन्हें जनता दरबार में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. नीतीश कुमार 5 साल पहले तक नियमितरूप से जनता के दरबार में हाजिर होते रहे हैं. इसबार 5 साल के बाद फिर से वो सीधे janta के बीच होगें. खुद उनकी समस्याएं सुनेगें. अपने अधिकारियों के कामकाज का फीडबैक उन्हें मिलेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.