सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हो. सबसे ज्यादा खतरनाक जोन पटना बना हुआ है. इस बीच आज से देशभर में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के कोरोना वायरस टीकाकरण का अभियान शुरू गया है. बिहर में भी किशोरों को COVID-19 का टीका सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. इसका उद्देश्य लाखों किशोरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना है.
विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. हालांकि, उससे पहले ही बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जबर्दस्त वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है.
कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच बिहार में किशोरों-किशोरियों को कोविड-19 का टीका देने की शुरुआत हो रही है. इसका शुभारंभ पटना के आईजीआईएमएस से सुबह 10:30 बजे किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की. बता दें रविवार की शाम तक जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए 352 मामले आए हैं.
जिसमें सबसे अधिक पटना 142 और गया 110 कोरोना संक्रमित पाए गए. जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत देश में हो चुकी है. जो आने वाले समय में भयानक रूप ले सकता है. जरुरी है कि अभी से ही सावधानी बरतें और सरकार द्वार जारी गाइडलाइन का पालन करें. ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके.
Comments are closed.