City Post Live
NEWS 24x7

महापर्व छठ को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, 25 घाट असुरक्षित घोषित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महापर्व छठ को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, 25 घाट असुरक्षित घोषित

सिटी पोस्ट लाइवः लोकआस्था के महापर्व के अवसर पर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं। प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पटना के 25 घाटों तक छठ व्रती नहीं पहुंच पाएंगे क्योंकि उन्हें असुरक्षित घोषित किया गया है और प्रशासन ने अपील की है कि लोग इन घाटों तक न जाएं। हांलाकि खतरनाक घाटों पर सुरक्षाबलों की भी तैनाती है ताकि लोगों को खतरनाक घाटों तक पहुंचने से रोका जा सके।

प्रशासन ने पटना के 25 घाटों को असुरक्षित घोषित किया है. प्रशासन ने अपील की है कि इन 25 घाटों से लोग दूरी बनाएं. जान लीजिए इन 25 घाटों के नाम- बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएम बनर्जी घाट, जजेला घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, खाजेकलां, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरेरिया घाट, पिरदमड़िया, नंदगोला, बुन्देला टोली घाट और दमराही घाट.प्रशासन की माने तो इन 25 घाटों पर दलदल जैसे हालात हैं. इसलिए इनको असुरक्षित घाटों की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से इन घाटों से दूरी बनाने की अपील की है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.