बिहार में प्रशासनिक बदलाव, तीन और आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

City Post Live - Desk

बिहार में प्रशासनिक बदलाव, तीन और आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव किया है. पिछले दिनों जिस तरह से 6 जिलों में आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, वैसे ही फिर सूबे के वरीय पदाधिकारियों की जगह पर तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र कुमार की जगह पर रेल एडीजी अमित कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के अपर पुलिस महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन की जगह पर वितंतु और तकनीकी सेवाएं के एडीजी अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर को जिम्मेदारी दी गई है.

निगरानी विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार झा की जगह राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एडीजी आईपीएस निर्मल कुमार आज़ाद को प्रभार दिया गया है. बता दें हैदराबाद में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे सूबे के वरीय पदाधिकारियों की जगह पर इन तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पहले गृह विभाग ने 6 जिलों में आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया था.

Share This Article