सिटी पोस्ट लाइव: चुनाव आयोग ने जिले के डीएम को निर्देश जारी किया है कि यदि कोई भी वोटर ईवीएम मशीन के पास अपना फ़ोन ले कर वोट डालने जा रहे हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि बिहार के 16 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले फेज की 71 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
मतदान अभी भी जारी है. दरअसल चुनाव आयोग के पास सोशल मीडिया पर लगातार वायरल फोटोस और वीडियोस आ रही हैं जिसमे इवीएम या वीवीपैट के सामने वोटर फोटो ले रहे. इसकी वजह से मतदान की गोपनीयता लगातार भंग हो रही है. इसी मामले में चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई किया है.
Comments are closed.