City Post Live
NEWS 24x7

छेड़खानी की शिकायत करने पर आरोपियों ने नाबालिग के परिजनों से की मारपीट और फायरिंग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में चौक की दुकान से घर के लिए समान लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गुट बनाकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आई है। इस घटना को लेकर नाबालिग लड़की की माता ने बासोपट्टी पुलिस थाना में आवेदन देकर कुल 20 लोगों पर आरोप लगाते हुए कांड संख्या-194/20 दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही रौशन कुवर, प्रिंस कुवर, संतोष सिंह, किसुन सिंह, विनोद कुवर गांव में नाजायज गिरोह बनाए हुए है, तथा गांव की अल्पसंख्यक बहु-बेटीयों के साथ छेड़खानी करने का काम करते है।

19 अगस्त की संध्या में मेरी पांच वर्षीय बेटी गांव के बजरंग चौक से घरेलू समान लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में रौशन कुवर और संतोष सिंह ने घेरकर छेड़खानी किया। इसके बाद घर आकर रोती हुई घटना की सारी बात बताई। महिला ने कहा है कि उनका पति मंदबुद्धि है, तो मैं रौशन कुवर के घर जाकर उसके पिता राम लाइक कुवर से घटना की शिकायत की, तो मुझे गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा कि मेरा बेटा शेर है, जो चाहेगा वह करेगा साथ हीं धक्का देकर भगा दिया। इसके बाद समाज में पंच खोजने लगी की रात्रि में बैद्यनाथ सिंह, शुभचन्द्र यादव, डोमी राय, ब्रह्मदेव सिंह, अरुण सिंह, रामचंद्र कुवर, राम पुकार सिंह, चुल्हाई सिंह, राहुल सिंह, अमरेश सिंह, कारी कुवर, पप्पू सिंह, सुभाष राय, नीतीश राय सभी अपने-अपने हाथ में लाठी, रोड, फरसा, और पिस्तौल लेकर घर पर हमला कर दिया।

राजू कुवर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि पंचायत बैठाती है, दोनों मां-बेटी को उठा ले चलो, यह सुनकर विनोद कुवर मुझे गोद में उठाकर ले जाने लगे। तभी मेरी दोनों बेटी घर के अंदर से चिल्लाती हुए आई, और बचाने लगी की सुभाष राय मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। नीतीश राय छोटी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। तबतक आवाज सुनकर ग्रामीण लोग पहुंचने लगे यह देख बैद्यनाथ सिंह डीलर दो सादा कागज पर अंगूठा निशान ले लिया, तथा कारी सिंह हवा में गोली चलाते हुए सभी लोग चले गए। मारपीट के क्रम में विनोद कुवर गले से सोने की मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं इस मामले पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है, जल्द ही करवाई की जाएगी।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.