‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज होने से पहले ही अनुपम खेर समेत 16 के खिलाफ बिहार में दर्ज हुआ केस
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज होने से पहले ही अनुपम खेर समेत 16 के खिलाफ बिहार में दर्ज हुआ केस
सिटी पोस्ट लाइव – भारत में फिल्म के साथ लोगों का चोली –दामन का नाता रहा है. यहाँ फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विवाद भी शुरू हो जाता है. और खासकर जब मुद्दा हाई-प्रोफाईल लोगों से जुड़ा हो तो इस पर विवाद होना भी लाजमी है. कुछ इसी तरह का विवाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से जुड़ी है. यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही सुर्खियों मे है. इसके साथ ही यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है .
बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद जिले के कांटी थाने में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” फिल्म के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दर्ज कराया था. परिवाद में वादी ने फ़िल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की छवि से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था. इस बारे में अधिवक्ता सुधीर ओझा का कहना है कि फिल्म में पूर्व पीएम की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के नियत से ही इसे बनाया गया है. साथ ही इस फिल्म से देश के कई नेताओं की छवि को भी नुक्सान होगा. फिल्म में देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ किया गया है. एसडीजेएम वेस्ट की अदालत में दायर किए गए इस परिवाद में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है.
आपको बताते चलें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में अमर सिंह का भी अहम किरदार है. फिल्म के बारे में इस बात का खुलासा खुद अमर सिंह ने किया था. संजय बारु की किताब पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह का कहना है कि -“फिल्म सच के बेहद करीब है. इस फिल्म से जहां विपक्ष में खुशी है वहीं कांग्रेस में बेचैनी देखी जा रही है.” खुद कांग्रेस नेताओं का इस फिल्म के बारे में कहना है कि -“फिल्म में पीएम के बारे में तथा कांग्रेस के बारे में गलत जानकारी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है.” कांग्रेस इस फ़िल्म का विरोध कर रही है. लेकिन बीजेपी को इस संजय बारू की पुस्तक से भी राजनीतिक फायदे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें – केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने किया बैंक हड़ताल,आज और कल नहीं होंगे कोई काम
Comments are closed.