दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस का हुआ एक्सीडेंट, 14 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार की रात दिल्ली से मोतिहारी आ रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ, बस में कुल 90 यात्री सफर कर रहे थे, जिनमे से इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है और 25-30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर हैं. मरने वाले यात्रियों में फिरोजाबाद, देवरिया, दिल्ली और बिहार के साथ ही अलग-अलग शहरों के लोग शामिल है. हालांकि, अभी इन सभी की पहचान नहीं की गई है.
खबरों के अनुसार, बस में ज्यादातर यात्री बिहार के थे इनमे से 24 से अधिक लोगों को घायल होने की खबर है और इन में भी घायल हुए 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा होने के बाद सभी घायल यात्रीयों को तत्काल PGI लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया. जहा उनके तत्काल ही इलाज शुरू किया गया. बस की टक्कर होने के बाद 90 यात्रियों में से 12-15 यात्री बस में बुरी तरह फंस गए जिन्हे बड़ी मुश्किल से बहार निकला गया.
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में कुछ लोग तो सीट पर बैठे हुए थे, लेकिन कुछ लोग स्लीपर सीट पर आराम से सो रहे थे. इसके अलावा मौके पर पहुंचे IG सतीश गणेश ने मृतकों की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है, जो फिरोजाबाद, देवरिया, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग शहरों के हो सकते है. उन्होंने यह भी बताया कि, बस की यह टक्कर इतनी जोरदार हुई कि, बस के भी परखचे उड़ गए बस को कंटेनर से अलग करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा.
Comments are closed.