सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा के बाद दो माननीय भिड़ गए. बात तुम-ताम से शुरू हुई और गाली-गलौज तक पहुंच गई. दरअसल शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.
कांग्रेसी विधायकों ने विकास के मानकों पर नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को पीछे रखे जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान राजद विधायक भाई वीरेन्द्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी कुछ चैनलों के रिपोर्टरों से बात कर रहे थे.
दोनों एक-दूसरे से कुछ दूरी पर ही खड़े थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौच की नौबत आ गई. भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया. तो वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आरजेडी का जो संस्कार है वह दिखा रहे हैं. इन लोगों ने पूरे बिहार को लूटा है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि संजय सरावगी जैसे लोग मिलावटी हैं. उनका क्या धंधा है सबको मालूम है.
मर्यादा की सीमा लांघते हुए हरामी जैसे शब्दों का दोनों नेता इस्तेमाल करते दिखे. मानों वो कोई सड़क छाप गुंडे हों और अपना वर्चस्व रखने के लिए एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हों. यदि कहें कि सिर्फ लात-घुसे नहीं चले बाकि सब हो गया तो ये गलत नहीं होगा. विधानमंडल की गरिमा का दोनों नेताओं को थोड़ी सी फ़िक्र नहीं थी.
Comments are closed.