City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आम आदमी सड़क पर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आम आदमी पार्टी ने भी मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले को लेकर धरना प्रदर्शन शरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आज पटना में विरोध मार्च निकाला गया. राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई . राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की 12 सूत्री मांग पत्र बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सौंपा. इस मांग पत्र में एफआईआर पीड़ित बालिकाओं के द्वारा कराये जाने और सीबीआई की जांच पटना हाईकोर्ट की समिति की देख-रेख में कराने की मांग की गई है.प्रत्येक सप्ताह जांच-प्रगति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, मामले का ट्रायल स्पीडी कराने और 6 महीने के अंदर जांच पूरी कर लेने की  समय-सीमा  सुनिश्चित करने की मांग की गई है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बालिका गृह के संचालक एवं मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए ताकि उन सभी आरोपी अधिकारियों एवं नेताओं तक पहुंचा जा सके, जिनके मूल नाम एवं पहचान से बच्चियाँ अनजान हैं. नार्को टेस्ट में आनेवाले नाम के व्यक्तियों की तस्वीरें दिखाकर बच्चियों से दोषियों की पहचान कराई जाए.संजय सिंह ने कहा कि दोषियों को फांसी से कम की सज़ा पर आम आदमी पार्टी राज्य भर में जन-आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

आम आदमी पार्टी ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उसके वगैर  उनके पति के खिलाफ  निष्पक्ष तरीके से जांच संभव नहीं है. आरोपी एवं उनसे जुड़े सहयोगी अधिकारियों एवं मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए संजय सिंह ने कहा कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के सोशल सर्वेक्षण में अन्य जिन 12 संस्थाओं में गड़बड़ी पाई गई है, उन संस्थाओं में रह रहीं सभी बच्चियों का कोर्ट के समक्ष अविलंब बयान कराया जाए. उन सबको कोर्ट से ही सीधे अन्य सुरक्षित बालिका आश्रय गृहों में भेजा जाए. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि  बालिका गृह के पंजीकरण का आधार  पारदर्शी नहीं है.उन्होंने राज्य में चल रहे अन्य समस्त बालिका गृहों, अल्पावास-गृहों एवं बच्चों तथा महिलाओं से सम्बंधित सभी आश्रय गृहों की जांच करवाई जाए. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ राज्य के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नज़दीकी रिश्तों के संबंध में विपक्ष द्वारा लगातार लगाये जा रहे आरोपों की भी गहनतापूर्वक जांच कराई जाए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.