छपरा में बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची पैसेंजर ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा जिले में एक ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बच गई है. पूर्वोतर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर बुधवार की शाम बनवार ढाला के पास छपरा-भटनी पैसेंजर (55009) बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई.खबर के अनुसार यात्रियों से भरी एक पैसेंजर गाड़ी छपरा से भटनी जा रही थी. इस सवारी गाड़ी (Passenger Train) के इंजन पर बनवार ढ़ाला के पास बन रहे रेल फ्लाई ओवरब्रिज (Over Bridge) की ढ़लाई के दौरान मलबे का एक ढेर गिर पड़ा. इस घटना के दौरान तेज आवाज हुई और यात्री सहम गए. हादसा
तेज आवाज होते ही कुछ देर के लिए चालक, गार्ड व यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन कोपा- समहौता से रवाना होकर दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी. बनवार ढ़ाला के पास फ्लाई ओवरब्रिज पर ढ़लाई का कार्य तेजी से चल रहा था. करीब 6 बज कर 15 मिनट पर जैसे ही ट्रेन का इंजन बनवार ढ़ाला के पास निर्माणरत फ्लाई के नीचे से गुजरा बड़े पैमाने पर ढलाई का मेटेरियल इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर गिर पड़ा. ऊपर से गुजरे हाई पावर के 25000 वोल्ट के इलेक्ट्रिक वायर पर गिला मेट्रेरियल गिरते ही जोरदार आवाज के साथ स्पार्किंग हुआ और चिंगारी निकली.
इस घटना के बाद ट्रेन के चालक, गार्ड समेत यात्री किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से भयभीत हो गए. चालक और गार्ड ने आनन-फानन में ट्रेन को तेजी लाकर दाउदपुर स्टेशन पर खड़ा कर दिया. इस दौरान ट्रेन आधे घण्टे तक स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की जानकारी चालक ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल को दी. कंट्रोल को सारी जानकारी देने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है.लेकिन इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेवार हैं, जांच की जा रही है.
Comments are closed.