City Post Live
NEWS 24x7

अमिताभ बच्चन को बिहारी फैन ने गलत अंग्रेजी लिखने पर टोका

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड सुपर स्‍टार अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan)की गलती पकड़ने के लिए बिहारी हमेशा तत्पर रहते हैं.इसबार भी  फेसबुक पर गलत अंग्रेजी लिखी तो बिहार के एक फैन ने उन्हें पकड़ लिया.इस गलती की तरफ उनका  ध्‍यान दिलाया. अमिताभ ने शालीनता के साथ अपनी गलती स्‍वीकारी और इसे ठीक कर लिया. पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला निवासी यह फैन राजेश पाण्डेय ने बच्‍चन से पटना आकर छठ पूजा (Chhath) करने का भी आग्रह भी किया है. बताते चले कि इससे पहले राजेश पांडे ने ही हिन्दी शब्द ‘दशहरा’ की स्पेलिंग पर अमिताभ बच्चन का ध्यानाकर्षण कराया था. वह पोस्‍ट भी इस पोस्‍ट की तरह ही वायरल हो गया था.

अमिताभ बच्‍चन ने फेसबुक पर मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के लिए अंग्रेजी में राइटर्स ‘डुओ’ की बजाए ‘डुआ’ लिखने की चूक कर दी. इसपर टोकते हुए राजेश ने सही शब्द ‘डुओ’ सुझाया, जिसे बिग-बी ने सहजता से स्वीकारते हुए भूल सुधार किया. राजेश ने बच्चन से पटना आकर छठ मैया से आशीर्वाद लेने का आग्रह भी किया.इसके पहले हाल ही में राजेश कुमार ने अमिताभ बच्चन को उनके फेसबुक पोस्‍ट में ‘दशहरा’ और ‘पेशेवर’ शब्‍द अशुद्ध रहने की ओर ध्यान दिलाया था. उस वक्‍त भी अमिताभ ने गलती स्‍वीकार करते हुए इस ओर ध्‍यान दिलाने के लिए आभार प्रकट किया था. तब उन्‍होंने आगे से ध्‍यान रखने का आश्‍वासन भी दिया था. उस वक्‍त बच्‍चन ने ‘दशहरा’ को ‘दशहेरा’ लिखा था राजेश ने दूसरी गलती का जिक्र करते हुए लिखा था कि फिल्म खुदा गवाह के एक सीन में वे पेशेवर मुजरिम की जगह पेशावर मुजरिम बोलते दिखे हैं.बॉलीवुड के मेगा स्‍टार अमिताभ बच्चन इंटरनेट मीडिया पर न केवल अपनी बातों को शेयर करते हैं, बल्कि फैंस से संवाद भी करते रहते हैं. यह घटना उसी की एक कड़ी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.