कोटा से गया पहुंचे 994 छात्र, बताई अपनी तकलीफ, मैगी खाकर अबतक जिंदा
सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद स्पेशल ट्रेन (Migrant Special Train) से छात्र-छात्रा एवं मजदूरों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. कोटा (Kota) से 994 छात्र-छात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर गया जंक्शन (Gaya Junction) पहुंची जहां बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जिला और रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. गया जंक्शन पर स्क्रीनिंग के बाद सरकारी बसों से सभी को उनके इलाके में भेज दिया.
994 छात्र-छात्राओं में सबसे ज्यादा गया जिला के 364 छात्र-छात्रा हैं जबकि नवादा के 259,औरंगाबाद के 241,जहानाबाद के 93 और अरवल के 37 छात्र-छात्रा हैं.ट्रेन के रूकते ही जीआरपी, आरपीएफ एवं लोगों ने ताली बजाकर इनका स्वागत किया और सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए इऩ्हें स्टेशन परिसर से बाहर निकाला गया. इस दौरान कई छात्र-छात्रा काफी भावुक नजर आये. गया जिला के बाराचट्टी के पंकज कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से वो मैगी खाकर जीवन काट रह थे क्योकि उनके हॉस्टल के अधिकांश छात्र-छात्रा निकल गये थि और मेस बंद हो गया था.
छात्रा साजिया रहमानी ने कहा कि वो लोग बिहार एवं केन्द्र सरकार के साथ ही कोटा के डीएम के शुक्रगुजार हैं जिन्हौने उऩ्हें अपने घर तक पहुंचाने में मदद की. सरकार का प्रयास पहले होता तो ज्यादा अच्छा होता पर देर आये दुरूस्त आये वाली कहावत को सरकार ने चरितार्थ किया है. उनके हॉस्टल में सिर्फ बिहार की दो छात्रायें बच गयी थीं और खाना भी बहुत घटिया मिलने लगा था. इस वजह से उन्हें वहां काफी परेशानी हो रही थी. एक दूसरे छात्र सूरज सिंह ने कहा कि वो उन सभी लोगों आभारी हैं जिन्होंने छात्र-छात्राओं का बाहर निकालने का निर्णय लिया. रेल किराया के सवाल पर इन छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें किसी तरह का किराया नहीं देना पड़ा है. सरकार ने ही किराया की राशी वहन किया है.
कुल 994 में से गया जिला के 364 छात्र-छात्रा विशेष ट्रेन से आये हैं. डीएम अभिषक सिंह ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं में जांच के दौरान किसी तरह के सिम्पटम नहीं मिले हैं इसलिए इन्हें होम क्वॉरेंटीन किय़ा गया है. इनलोगों को स्टेशन परिसर से प्रखंड मुख्यालय बस से भेजा गया है. इस बीच सभी होम क्वॉरेंटीन पर जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी जायेगी और जरूरत पड़ने पर इनका सैंपल लेकर जांच भी कराया जायेगा.
गया जंक्शन पर कोटा से आये 994 छात्र-छात्राओं का ताली बजाकर स्वागत करने के बाद न्यूज 18 से बात करते हुए बिहार सरकार के कृषि सह पशुपालन मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री, अमित शाह बधाई के पात्र हैं. सरकार की इस पहल से काफी लोगों को राहत मिलेगी.
Comments are closed.