95 फीसदी लोग कर रहे लॉक डाउन का पालन, 5 प्रतिशत बदमाशी जारी : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। रामगढ़ जिला प्रशासन ने खुद को पूरी तरीके से सील करने का मन बना लिया है। गुरुवार की दोपहर डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार पूरे दलबल के साथ निकले और उन्होंने शहर को सील कर दिया। शहर में पटेल चौक, सुभाष चौक, नई सराय चौक, बाजार टांड़ और बंजारी मंदिर के पास नो एंट्री जोन लागू कर दिया गया है। यहां पूरी तरीके से बैरीकेडिंग करके रास्ते को वन-वे बना दिया गया है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि रामगढ़ पुलिस का यह तरीका लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए काफी बेहतर साबित होगा। शहर में पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ियों को लगातार पेट्रोलिंग करना है। इस वजह से रास्तों को वन-वे किया गया है। डीसी ने बताया कि रामगढ़ जिले में 95 फ़ीसदी लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। 5 फ़ीसदी लोगों की बदमाशियां जारी हैं। वह लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में वे लोग सारे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इस मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ अनुज उरांव, सार्जेंट मेजर मंसू गोप, रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
हर दिन जिले में जब्त तो हो रही 15 से 20 गाड़ियां
डीसी संदीप सिंह ने बताया कि लॉक डाउन कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। हर दिन सुबह से लेकर शाम तक पेट्रोलिंग की जा रही है लगातार अभियान चलाकर लॉक डाउन कानून का पालन करवाया जा रहा है। पूरे जिले में प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां जप्त की जा रही है। उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले में फैलने से रोकना है। लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है, कि उनके बाहर निकलने से ही कोरोना वायरस उनके घर तक पहुंचेगा और फिर यह पूरी सोसाइटी में फैलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोग अपने घरों में रहें। उनकी हर समस्या को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बाहर मुस्तैद हैं।
Comments are closed.