City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 9 जिले कोरोना से बेहाल, पटना और मुंगेर का सबसे बुरा हाल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के 9 जिले कोरोना से बेहाल, पटना और मुंगेर का सबसे बुरा हाल

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना ने बिहार को बेहाल कर दिया है.जिस रफ़्तार से कोरोना का संक्रमण बढ रहा है लोग दहशत में हैं.बिहार के 27 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं.9 जिलों में स्थिति बिस्फोटक बनी हुई है. गुरुवार को बिहार में 22 नए मरीज आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 422 हो गई है.साथ ही बिहार के 38 जिलों में से 29 जिले कोरोनावायरस प्रभावित हो गए है.  फिलहाल बिहार में कोरोना अपने पूरे रफ्तार में है। 22 मार्च को बिहार में कोरोना का केस जब सामने आया था तो प्रभावित जिलों की संख्या सिर्फ दो थी अब 40 दिनों बाद 27 नए जिले जुड़ने से बिहार के 38 जिलों में से 29 जिले कोरोना प्रभावित हो गए.लेकिन पिछले सिर्फ 7 दिनों में 11 नए जिले कोरोनावायरस की चपेट में आ गए.

गुरुवार को 22 नए मरीजों के मिलने से बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 के करीब पहुंच गई है. इन 425 मरीजों में 329 सिर्फ 9 जिलों में पाए गए हैं. यानी बिहार में 80% मरीज सिर्फ 9 जिलों में हैं ।मुंगेर ,बक्सर, कैमूर ,पटना, नालंदा, गोपालगंज, सिवान रोहतास और बेगूसराय में 329 मरीज हैं.राज्य के 9 जिलों में एक तरफ जहां संक्रमित ओं का आंकड़ा 300 से पार कर गया. 2 जिलों में हालत फिलहाल सबसे ज्यादा खराब है. मुंगेर और पटना में स्थिति भयानक हो गई है. मुंगेर में जहां 95 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं पटना में कुल 45 मरीज कोरोनावायरस  से संक्रमित मिले हैं.

अप्रैल महीने में इन दोनों जिलों की स्थिति कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने के मामले में सबसे ज्यादा खराब है. राज्य के 4 जिलों में एक्टिव के लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. उसमें भी बक्सर ,रोहतास ,मुंगेर और पटना का नाम है. जिन 2 जिलों में अचानक वृद्धि हुई है वह नालंदा और गोपालगंज हैं. राज्य के 4 जिले जहां मरीजों की संख्या स्थिर है वह है गया, भागलपुर, सारण और लखीसराय.मंगल पाण्डेय का कहना है कि सरकार डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर कोरोना की खोज में जुटी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.