City Post Live
NEWS 24x7

पटना में 89 कन्टेनमेट जोन, किस अनुमंडल में कितने जोन, कितना है खतरा?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कल यानी शुक्रवार से  पटना में एकबार फिर से कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लग रहा है. पटना जिला अंतर्गत कुल 89 कंटेनमेंट जोन हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को लॉकडाउन का सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने तथा कंटेनमेंट जोन में आवागमन को सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है.सभी  कन्टेनमेट जोन की बैरिकेडिंग करने तथा आवश्यकतानुसार बफर जोन बनाने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं उसके चेन को समाप्त किया जा सके.

पटना सिटी में 20 , पटना सदर में 37, दानापुर में 17 , मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। इसमें  अवस्थित घरों की कुल संख्या 15760 है , वही कंटेनमेंट जोन में अवस्थित व्यक्तियों की कुल संख्या 76737 है. डीकंटेनमेंट जोन की संख्या 60 है. पटना सदर के 37 कंटेनमेंट जोन में 446 घर तथा 1777 व्यक्ति अवस्थित है. पटना सिटी के 20 कंटेनमेंट जोन में 6698 घर, 29692 व्यक्ति है.दानापुर के 17 कंटेनमेंट जोन में 4324 घर तथा 21778 व्यक्ति हैं.मसौढ़ी के 7 कंटेनमेंट जोन में 1913 घर तथा 9249 व्यक्ति हैं.पालीगंज के आठ कंटेनमेंट जोन में 2379 घर तथा 14241 व्यक्ति अवस्थित है.

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जिला प्रशासन कमर कास चूका है.बिना जरुरत के सडकों पर ताफरिकरानेवालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने और मास्क नहीं लगानेवालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों के साथ सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.