सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. NMCH में एक साथ 84 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद एनएमसीएच समेत पूरी शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल कॉलेज से 194 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक साथ इतने डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे आशंका बढ़ गई है कि अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज, स्टाफ और आसपास में कोरोना विस्फोट हो चुका है और इसकी चपेट में कई लोग आ सकते हैं। पॉजिटिव होने वालों में पोस्ट ग्रैजुएट, अंडर ग्रैजुएट के छात्र और इंटर्न शामिल हैं.
बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से बिहार के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी थी. बिड इकठ्ठा न हो इसके लिए पार्क तक बंद कर दिया गया. वहीं लोगों के लिए मास्क तक अनिवार्य कर दिया गया है. वरना उन्हें जुर्माना देना होगा. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 84 मेडिकल छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है.
अस्पताल प्रबंधन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है कि जिन डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे ड्यूटी पर थे और मेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ मरीजों के भी संपर्क में थे। ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों की पहचान कर उनकी जांच की जाए ताकि पता चल सके कि ये लोग कोरोना के किस वैरिएंट के तहत बीमार पड़े हैं। जाहिर है बिहार में बीते 24 घंटे में 352 नए मामले आए हैं. जो डराने के लिए काफी हैं.
Comments are closed.