FIR से डरे नियोजित शिक्षक, 839 ने कर लिया ज्वाइन, बाकियों पर कार्रवाई के आदेश

City Post Live - Desk

FIR से डरे नियोजित शिक्षक, 839 ने कर लिया ज्वाइन, बाकियों पर कार्रवाई के आदेश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों शिक्षकों को बच्चों के भविष्य से ज्यादा पैसों की एहमियत नजर आ रही है. तभी तो प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के बाद 6 हजार से अधिक हाई स्कूलों के लगभग 40 हजार नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गए. उन्होंने मैट्रिक-इंटर की कॉपियों को जांचने से भी इनकार कर दिया. लेकिन अब जब सरकार ने शिक्षकों पर डंडा चलाया तो धीरे-धीरे सभी शिक्षक लाइन में आ रहे हैं. दरअसल सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश के बाद शिक्षकों में हडकंप मच गया है. और वे इंटर परीक्षा की कॉपियों को जांचने के लिए तैयार हो गए हैं.

बता दें इंटर मूल्यांकन को लेकर जिन 12 सौ शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया है. उसमें से 839 शिक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है. वहीँ बाकी बचे शिक्षकों पर सरकार ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. विभिन्न शिक्षक संघों के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है और प्रदेश के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर हैं. इसे लेकर सरकार ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया था कि जिन शिक्षकों को मूल्यांकन हेतु नियुक्ति पत्र जारी किया गया है अगर वह योगदान नहीं देते हैं तो उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया जाए.

बताते चलें कि समय से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो जाने के वावजूद समय से रिजल्ट नहीं आने से बच्चों के भविष्य पर भी खतरा मंडरा है. यदि रिसल्ट समय से नहीं आते तो बच्चे अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. जिससे बिहार सरकार कोई समझौता नहीं कर सकती. यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर डंडा घुमाया है.

Share This Article