City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बोर्ड मैट्रिक में 80.73 प्रतिशत छात्र सफल, सिमुतला के सावन राज बने टॉपर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार बोर्ड मैट्रिक में 80.73 प्रतिशत छात्र सफल, सिमुतला के सावन राज बने टॉपर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए हैं. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं एक बार फिर सिमुतला के छात्र ने बाजी मारी है. सिमुतला के सावन राज ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. बात दें ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट इतनी जल्दी जारी किये हों. पिछले दिनों इंटर के रिजल्ट जारी करने के बाद ही बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि मैट्रिक के रिसल्ट भी जल्द घोषित होंगे. बताते चलें ये मूल्यांकन परीक्षा के महज 37 दिनों बाद की जारी कर दिया गया है, जो बेहद अहम् बात है.

क्योंकि पिछले साल जिस तरह से रिजल्ट पर बवाल मचा था और रिजल्ट देर होने पर छात्रों को एडमिशन न मिलने को लेकर शिकायतें आई थी, उस पर बोर्ड ने इसा साल रिजल्ट जारी कर विराम लगा दिया है. बोर्ड ने 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्क्रूटनी की तारीख तय की है. इसके बाद कम्पार्टमेंटल परीक्षा का भी आयोजन होगा. इसके लिए 11 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरे जा सकेंगे. मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी और रिजल्ट जून में जारी किए जाएंगे.

बताते चलें मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख, 60 हजार, 609 लोग शामिल हुए थे, जिनमे 13 लाख 20 हजार 36 उतीर्ण घोषित किए गए हैं जो कुल शामिल छात्रों का 80.73 प्रतिशत है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अप्रैल माह में पहली बार देश के किसी बोर्ड में रिजल्ट मैट्रिक का घोषित हुआ, बिहार में एक कीर्तिमान है. स्टूडेंट्स नतीजे इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं. biharboard.online, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in और bsebinteredu.in. आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2017 में ही बिहार बोर्ड को सबसे उत्कृष्ट बोर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. नई तकनीक और परीक्षा प्रणाली का लाभ छात्रों को मिला. इस बार महज 179 रिजल्ट ही पेंडिंग हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.