जानिए पटना में कितने हजार लोगों को किया गया कोरेंटाइन, सावधानी कितनी जरुरी?
सिटी पोस्ट लाइव :भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ते हुए 3578 तक पहुंच गया है. कोरोना (COVID-19) की चपेट में आकर अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है. बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 32 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए पटना में 7200 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है. ये ऐसे लोग हैं जो 25 मार्च के बाद विदेश यात्रा या अन्य राज्यों से आए हैं.इन्हें अलग अलग जगहों पर रखा गया है.इनसे में से कई लोगों का 14 दिन का कोरेंटाइन पूरा हो गया है .लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन ने 14 अप्रैल के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी है. ऐसे लोगों की एक बार फिर से स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही घर जाने की इजाजत दी जीएगी.दूसरे चरण की स्क्रीनिंग 12 अप्रैल से शुरु की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक पटना में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.शहरी इलाके में जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस पाया गया है. उन इलाकों को विशेष तौर पर कोरेंटाइन किया गया है.लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है.
Comments are closed.