सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में सिवाने नदी में सवारियों से भरी बस के गिरने से (Hazaribagh Bus Accident) 7 लोगों की मौत हो गई. बस गिरिडीह से रांची आ रही थी. तेज रफ़्तार से आ रही बस अचानक ख़राब सड़क मिलने पर असंतुलित होकर पलट गई.बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई.हादसे में घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायल विश्वजीत ने बताया कि गिरिडीह से 1.30 बजे बस खुली थी और रांची जा रही थी. घायलों में 5 से 10 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं. रांची में आयोजित कीर्तन शामिल होने के लिए गिरिडीह से सिख समुदाय के लोग बस रिजर्व कर आ रहे थे. इस हादसे में 45 लोगों के घायल होने की सूचना है.
बस हादसे में 6 लोगों की मौत की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,’ झारखंड के हजारीबाग जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.’राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर शोक जताते हुए लिखा, ‘हजारीबाग, झारखंड में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिखा,’ गिरिडीह से रांची जा रही शिवा नामक बस हजारीबाग में नदी में पलट जाने से सात लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के खबर से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं.’
सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी घटना पर शोक जताते हुए लिखा,’हजारीबाग के टाटीझरिया में यात्रियों से भरी बस पुल से नदी में गिरने की चिंताजनक सूचना मिली. इस दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु हुई है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए घायलों का बेहतर इलाज कराए.’
Comments are closed.