बिहार में 346 पर पहुंच गया है कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बेलगाम रफ्तारसे बढ़ रहा है.सोमवार को सूबे में 69 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गई है.एक दिन में मिले कोरोना पॉजिटिव की अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है. इनमें से 6 लोग पटना के हैं.सोमवार को पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब सूबे के कुल 25 राज्य कोरोना प्रभावित जिले बन गए हैं.बिहार में अबतक कुल 346 कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या पहुंच गई है.
स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंगेर में मिले.मुंगेर में सोमवार को 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि रोहतास में 16,मधुबनी में 5,लखीसराय में 3, औरंगाबाद में 5, भोजपुर में 7 जबकि नालंदा, सारण, नवादा, दरभंगा और पूर्णिाया में 1-1 मरीज मिले हैं.बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बाहर से आनेवाले लोगों को अनिवार्यरूप से कोरोनटाईन सेंटर में रखने का फैसला लिया है.पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी पंचायत प्रतिनिधियों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिया गया है.
Comments are closed.