City Post Live
NEWS 24x7

64वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आंसर सीट हुआ जारी,5 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

64वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आंसर सीट हुआ जारी,5 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल बीपीएससी सिविल सर्विस 64वीं की प्रारंभिक परीक्षा की आंसर शीट जारी कर दिया गया है. वैसे परीक्षार्थी  जो बीपीएससी का प्राम्भिक परीक्षा दे चुके हैं वे bihar pcs की वेबसाईट पर जाकर  अपनी आंसर की देख सकते हैं.

आयोग ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नपत्रों के सभी चार सेट के लिए आंसर की जारी कर दिया  है. अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने प्रश्नों के गलत एवं सही उत्तर की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही त्रुटियों पर आपत्ति के लिए भी आयोग ने अभ्यर्थियों को समय दिया है. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 5 जनवरी तक दर्ज करा पाएंगें जिसके लिए उन्हे सही उत्तर का प्रमाण देना होगा. बता दें बीपीएससी 64वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसम्बर को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में करीब पांच लाख, 50 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

बता दें बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) सिविल सर्विस 64वीं की परीक्षा में कुल 1400 वैकेंसी हैं जिसके लिए लगभग 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस परीक्षा के प्रति लोगों में कितना आकर्षण रहता है. आज भी तमाम तरह के सरकारी नौकरियों के अवसर युवाओं के पास बिहार में है लेकिन इसके  प्रति शुरू से ही युवाओं में रुझान रहा है. रिक्तियों में बिहार प्रशासनिक सेवा, सहायक निदेशक समाज कल्याण, बिहार विधानसभा सचिवालय में जन संपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, काराधीक्षक, वाणिज्य कर अधिकारी, उत्पाद अवर निबंधक,अपर निर्वाचन अधिकारी, नियोजन पदाधिकारी जैसे पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – AK-47 लेकर अपराधी जब नीतीश कुमार के घर पर चढ़कर फायर करेंगे,तब सरकार जागेगी- तेजस्वी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.