City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में गुरुवार को पिछले सारे रिकार्ड टूट गए. एक दिन में सर्वाधिक 6133 नए मामले सामने आये .एक दिन में सर्वाधिक 27 मौतें भी हुईं. राज्य में अब कुल सक्रिय केस बढ़कर 29078 हो गए हैं. संक्रमण दर 6 के ऊपर पहुंच गई.रिकवरी दर भी घट गई है. सक्रिय केस 29 हजार पार पहुँच गया है.कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर बरती जा रही लापरवाही का नतीजा है कि राज्‍य में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 13 अप्रैल को तब 4157 मामले मिले थे, तब यह रिकार्ड था. यह रिकार्ड 14 अप्रैल को 4786 नए मामलों के साथ टूटा. गुरुवार 15 अप्रैल को भी यह सिलसिला जारी रहा. गुरुवार को 6133 संक्रमितों के साथ अभी तक के सभी रिकार्ड टूट गए. अकेले पटना से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 2105 रही. इसके साथ अब बिहार में कुल 29078 सक्रिय मामले हो गए हैं.

गुरुवार को आए टेस्ट के नतीजों के अनुसार पटना से सर्वाधिक 2105 संक्रमित मिले। भागलपुर से 601, गया से 431, मुजफ्फरपुर से 265, बेगूसराय से 174, सारण से 171, औरंगाबाद से 165, मुंगेर से 147, पश्चिम चंपारण से 143, जहानाबाद से 131, सिवान से 123, सहरसा से 112, नालंदा से 109, रोहतास से 107, वैशाली से 105 पॉजिटिव मामले मिले.गुरुवार को 101236 टेस्ट किए गए, जिसमें 6133 संक्रमण के मामले मिले. इसके साथ राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.05 फीसद हो गई है, जो अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.