सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलसे, धमाके से पड़ोसी की हार्ट अटैक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : किचेन में लापरवाही कितनी महँगी पड़ सकती है इसका अंदाजा पटना के एक मकान के किचेन में हुए गैस सिलेंडर बिस्फोट से लगाया जा सकता है.पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की अमरूदी गली स्थित एक मकान के किचन में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग में  परिवार के दो मासूम सहित छह लोग झुलस गए. हादसा रविवार की रात करीब 10 बजे हुआ. दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया और इसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी नहीं दी.

 धमाका इतना तेज था कि बगल के मकान में रहने वाले बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हालांकि, उनके घरवालों ने पुलिस को खबर नहीं की. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पहले से बीमार था.इधर, घर में विस्फोट से जख्मी 60 वर्षीय शिव नारायण यादव, उनकी 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी, 30 वर्षीय बेटे जितेंद्र कुमार, बहू 27 वर्षीय रेणु देवी, पोते आठ वर्षीय भोलू व पोती छह वर्षीय पलक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सभी को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसमें रेणु की हालत गंभीर है। वहीं, बच्चों के दोनों पैर और हाथ झुलस गए हैं.

कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार ने बताया कि रविवार रात की घटना है, लेकिन स्वजनों ने संपर्क नहीं किया था. सोमवार को पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी. स्वजन गैस रिसाव से आग लगने की बात कह रहे हैं, लेकिन किचन की सीलिंग और दरवाजे की हालत देखकर विस्फोट की आशंका जताई जा रही है. पड़ोसी भी धमाके की बात कह रहे हैं. पता लगाया जाएगा कि उनके पास गैस कनेक्शन है या नहीं. सच छुपाने का कारण तलाशा जा रहा है.

जितेंद्र के अनुसार शोर सुनकर वह जब किचन में दौड़े तो पत्नी की साड़ी आग की चपेट में आ चुकी थी। दोनों बच्चे के पैर और हाथ भी झुलस गए थे. मां का चेहरा और हाथ भी झुलस गया और पिता भी मामूली रूप से जख्मी हो गए. वे कंबल लेकर आए और पत्नी और बच्चों को उससे ढककर दूसरे कमरे में ले गए.सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ था. गैस रिसाव से आग लगी थी.

Share This Article