सिटी पोस्ट लाइव : पुरे देश समेत बिहार में कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है लेकिन मौतों की संख्या लगातार बढती जा रही है.पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.अब बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं.पटना AIIMS में 24 घंटे में 5 साल तक के 6 मासूम भर्ती हुए हैं. एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि कोरोना का केस कम हुआ है लेकिन खतरा बीमार लोगों पर अभी भी दूसरी लहर की तरह ही है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा.कोरोना के मरीज की ब्रेन हेमरेज से मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं.
बिहार में 24 घंटे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, इसमें पटना के रहने पटना AIIMS में भर्ती 50 साल की लालसा देवी और 82 साल के नैमुल हक शामिल है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी एक संक्रमित की मौत हुई है. अब तक राज्य में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 12217 हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा.
पटना AIIMS में 24 घंटे में 5 साल तक के 6 मासूम भर्ती हुए हैं. इसमें दो साल के दो और तीन साल के दो मासूमों के साथ 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं. पटना एम्स में 24 घंटे में कुल 12 संक्रमित भर्ती हुए हैं जिसमें 6 की उम्र पांच साल से कम है. ऐसे में बच्चों में संक्रमण के खतरे को समझा जा सकता है. पटना एम्स के कोरोना नोडल डॉ संजीव कुमार का कहना है कि बड़े वैक्सीनेटेडे होने के बाद लापरवाही नहीं करें, वह भी सामान्य लोगों की तरह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. थोड़ी सी लापरवाही में लोग बच्चों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो सकती है.
बिहार में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. राज्य में 24 घंटे में 153310 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 1302 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की दर अब 0.85% हो गई है. पटना में 24 घंटे में 4203 लोगों की जांच हुई है जिसमें 228 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में संक्रमण की दर अब 5.42% हो गई है. पटना के बाद पूर्णिया में सबसे अधिक 138 मामले आए हैं, बेगूसराय में 89 मामले आए हैं. पश्चिमी चंपारण में 72 नए मामले आए हैं. 24 घंटे में 2577 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिससे अब राज्य में संक्रमण से रिकवरी का रेट 97.57% हो गई है.
Comments are closed.