बेगूसराय में कार्बाइन पिस्टल के साथ 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगुसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. बेगूसराय में पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 6 अपराधी को एक देशी कार्बाइन सहित नौ हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ऑपरेशन और सदर डीएसपी के नेतृत्व में मटिहानी थाना के सीहमा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते रामबालक यादव व सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कारवाईन चार देसी कट्टा नौ कारतुस और बाइक बरामद किया .
मिली जानकारी के अनुसार SP अवकाश कुमार को सीक्रेट सूचना मिल रही थी कि -“मटिहानी थानाक्षेत्र के सिहमा में आर्म्स तस्कर व अपराधियों का मिलन समारोह होते रहता है. SP ने सूचना सत्यापन के बाद एडिशनल SP मनोज तिवारी एवं ऑपरेशन ASP अमृतेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर अपराधियों को अरेस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी. जबकि मॉनिटरिंग SP अवकाश कुमार स्वयं कर रहे थे. उनके ग्रीन सिग्नल मिलते ही स्पेशल टीम ने सिहमा के गोसाई टोला में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया जिनके पास से 1 कार्बाइन, 4 देशी कट्टा, 9 MM का 4 और. 315 बोर का 5 गोली एवं 1 रायफल का मैगजीन बरामदगी की गई है.
नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुमंता गिरोह के तीन शूटर संजीत कुमार सुंदरम कुमार व चंदन पासवान को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सब के पास से दो देसी पिस्टल तथा कारतूस भी बरामद किया है. इसके अलावे बखरी थाना पुलिस ने दो देसी पिस्टल और एक कारतूस के साथ अमरजीत महतो को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अवकाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बता कहा कि -“अपराध को लेकर बेगूसराय पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी छापेमारी के क्रम में तीन बड़ी उपलब्धि पुलिस को हासिल हुई है जिसमें 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे पुलिस ने कार्रवाईन समेत नौ हथियार बरामद किए गए हैं.”
बेगुसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – चिराग पासवान ने उपेन्द्र कुशवाहा पर साधा निशाना,कहा-“दो नावों पर ना करें सवारी“
Comments are closed.