अब पटना से बेंगलुरु जाना हुआ आसान .पटना से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट अब 6 विमान . गो एयर के दो, जेट एयरवेज का एक, स्पाइस जेट का एक और इंडिगो का एक विमान.गो एयर का एक विमान जी8-273 सुबह 7.50 बजे और दूसरा विमान जी8-378 दोपहर 12.20 बजे भरता है उड़ान.
सिटी पोस्ट लाईव :पटना से बेंगलुरु जाने वालों के लिए अच्छी खबर है.इंडिगो ने रविवार से रात में पटना व बेंगलुरु के बीच विमान सेवा शुरू कर दी है.बेंगलुरु से पटना यात्रियों को इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 341/239 रविवार की रात 12.05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो एयरलाइंस द्वारा विमान यात्रियों के साथ विमान का स्वागत एयर शील्ड क्रैश फायर टेंडर द्वारा वाटर सैल्यूट से किया गया. इससे पहले 24 घंटे के फ्लाइट शिड्यूल में जेट एयरवेज ने विमान सेवा शुरू की थी. जेट का विमान पुणे से रात 1.35 बजे पटना आता है और यहां से रात 2.45 बजे पुणे के लिए उड़ान भरता है.
रात में इंडिगो की फ्लाइट शुरू होते ही रविवार से पटना एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है. दो विमानों की पार्किंग के लिए इंडिगो ने पहले से ही पार्किंग बुक करा ली है. बहुत जल्द रात में कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी इंडिगो विमान शुरू करने वाला है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरएस लाहौरिया ने बताया कि नाइट बेस में सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. डंप पिट का निर्माण कराया जाएगा जहां तेल आदि अपशिष्टों को डंप किया जाएगा.
पटना से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट अब 6 विमान हो गए हैं।इनमें गो एयर के दो, जेट एयरवेज का एक, स्पाइस जेट का एक और इंडिगो का एक विमान पहले से ही उड़ान भर रहा था. गो एयर का एक विमान जी8-273 सुबह 7.50 बजे और दूसरा विमान जी8-378 दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरता है. स्पाइस जेट का एसजी 767 सुबह 10.50 बजे, जेट एयरवेज का 9 डब्ल्यू 142 दोपहर 2 बजे और इंडिगो का 6 ई902 सुबह 11.40 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरता है.
Comments are closed.