सिटी पोस्ट लाईव: नेपाल घुमने गये बिहार के 6 लोगों की नदी में गिरने से मौत. नेपाल में घुमने गये बिहार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. वही इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी मृतक बिहार के मधुबनी जिला के घोघरडीहा थाना इलाके के रहने वाले थे और कुछ दिनों पहले ही नेपाल घुमने गये थे. जहाँ नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी.
ख़बरों के मुताबिक़ नेपाल घटना के सुनसरी जिले के कुसहा की है. जहाँ बिहार से कुछ लोग नेपाल घुमने गये थे. सभी नेपाल पहुँचने के बाद बोलेरो गाड़ी से विराटनगर घूमने जा रहे थे तभी कोसी नदी के कटाव में बोलेरो अनियंत्रित हो गये और नदी में गिर गई. गाड़ी नदी में गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची नेपाली पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें – शिमला में 400 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, मौके पर चार लोगों की मौत
Comments are closed.