City Post Live
NEWS 24x7

मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन 53 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, कदाचार में टॉप रहा भोजपुर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बुधवार को मैट्रिक (Matric Exam 2021) की परीक्षा के आखिरी दिन किसी भी जिले से एक भी परीक्षार्थी के कदाचार के आरोप में राज्य के 25 जिलों से कुल 208 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. परीक्षा में प्रशासन के सख्ती के दावे के बावजूद 15 जिलों से 53 मुन्ना भाई भी गिरफ्तार किए गए .गौरतलब है कि  कदाचार में सबसे आगे भोजपुर जिला अव्वल रहा. यहां से कुल 48 परीक्षार्थी पूरे परीक्षा में निष्कासित किए. नकल के मामले में दूसरे स्थान पर मुंगेर रहा .यहाँ से  24 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. सारण में 20, नालंदा में भी 20 परीक्षार्थी निष्कासित हुए जबकि रोहतास से 13, औरंगाबाद से 11, जमुई 10,वैशाली-10, मधेपुरा से 9 सीवान से 7 गया से 6 सुपौल से 5 समस्तीपुर से 4 पटना 3 सहरसा 3 बेगूसराय 3 ,अरवल 2 सीतामढ़ी 2 और भागलपुर में भी 2 परीक्षार्थी निष्कासित हुए.

बिहार के लखीसराय, बक्सर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, अररिया इन जिलों में 1-1 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गए.  इस बार की मैट्रिक परीक्षा फिर से कई सवालों और चर्चों के साथ खत्म हुई क्योंकि बोर्ड के लाख दावों के बाद भी परीक्षा में सोशल साइंस का प्रश्न पत्र लीक हो जाने से सिस्टम की कमियां एक बार फिर से उजागर हुई . पेपर लीक का मामला विधानसभा सत्र में भी  गूंजा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.