City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा में 528 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, हर जिले में लगेगा उद्योग : शाहनवाज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज नालंदा में एक UPVC मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार नई उड़ान के लिए तैयार है. बिहार बनेगा उद्योगों का हब बनेगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग विभाग की तरफ से बिहार के सभी वर्ग के युवा और महिलाओं यहां तक कि ट्रांसजेंडर के लिए भी उद्यमी बनने की बेहतर योजनाएं लाई गई हैं. अनुसूचित जाति– जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के युवा-युवतियों के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना है तो सामान्य और पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना है.इतना ही नहीं बल्कि सामान्य वर्ग की महिलाओं व ट्रांसजेंडर के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये वो वक्त है जब बिहार के युवा सपने साकार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का ये कार्यकाल बिहार में उद्योगों की स्थापना और रोजगार-स्वरोजगार का स्वर्णिम कार्यकाल होगा.इन योजनाओं से बिहार में उद्यमियों की एक बिल्कुल नई पीढ़ी तैयार होगी जो पूरी तरह आत्मनिर्भर होगी. आसपड़ोस के स्किल्ड-सेमीस्किल्ड या अन्य युवा-युवतियों के लिए भी रोजगार के अनेकों अवसर पैदा करेंगी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना के नजदीक होने के कारण नालंदा में उद्योगों की अपार संभावनाएँ हैं. लोकप्रिय टूरिज्म डेस्टिनेशन होने की वजह से भी यहां रुझान ज्यादा है. नालंदा में 528 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं जिनमें से 428 करोड़ का निवेश प्रस्ताव इथेनॉल सेक्टर से जुड़ा है .

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने नालंदा पहुंचने के बाद पटेल एग्रिइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के राईस मिलिंग यूनिट और पटेल वेयरहाउसिंग प्रा. लि. के यूनिट का भी दौरा किया. नालंदा के पटेल एग्रिइंडस्ट्रीज के ब्यॉल राइस मिलिंग की क्षमता की 72 मिट्रिक टन प्रति घंटा है. 1500 मेट्रिक टन प्रति दिन। नालंदा के पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा तैयार सोनम, कतरनी, आईआर 64, बासमती, सोना मसूरी व अऩ्य चावल देश के कई राज्यों के साथ लंदन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल भी जाता है। लंदन में यहां का ब्राउन राइस खूब पंसद किया जाता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.