रोहतास : खेल-खेल में 5 मासूम बच्चों ने पिया जहर, एक बच्ची की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के कोचस प्रखंड में हृदयविदारक घटना सामने आई. जहाँ गांव के छह बच्चों ने खेल खेल में जहर पी लिया था. जिसमें एक 6 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है. जानकारी अनुसार गांव के छह बच्चे एक साथ गांव के खेत के नजदीक खेल रहे थे. इन मे अधिकतर बच्चें लगभग पांच से छः साल के बताए जा रहे है, खेलने के दौरान ही इन बच्चों को एक डब्बा मिला जिसमे वो पानी भर कर पीने लगे उसके उपरांत बच्चे एक-एक कर मूर्छित होने लगे.
जैसे गाँव वालो को पता चला गाँव मे कोहराम मच गया आनन फानन में बच्चों को कोचस के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने दो बच्चों को सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया जहाँ अस्पताल ले जाने के क्रम में एक बच्ची ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
वहीं दूसरे बच्चे का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि चार और बच्चों का इलाज कोचस के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इस बारे में अस्पताल में भर्ती बच्चे के पिता ने बताया कि वो खेतों में काम कर रहा था. अचानक इस बात की जानकारी मिली कि पांच बच्चें बीमार हो गए, तो हम लोग बच्चो को तुरंत अस्पताल ले कर भागे.
वहीं गाँव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि धान की खेती में जो कुछ कीटनाशक दवा का इस्तेमाल किया गया था, जिसका डब्बा वही पास में फेंका पड़ा था. डब्बे को बच्चों ने उठा कर उसमें पानी भर कर पीने लगे. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चो की अभी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृत मासूम बच्ची की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है, जो चिताव निवासी विजय बैठा की पुत्री बताई जाती है. हादसे के शिकार सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के हैं.
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट
Comments are closed.