BMP के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव, पटना के कई इलाकों में लगी थी ड्यूटी.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट को लेकर चल रहे लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए ड्यूटी पर तैनात BMP के जवान संक्रमित हो गए हैं. बीएमपी-14 के 5 जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पांच और जवान पॉजिटिव पाए गये हैं. गुरुवार को जिस रिटायर जवान में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसी के जरिये ये संक्रमण फ़ैलाने की आशंका जताई जा रही है. 60 साल के रिटायर हवलदार के पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ बैरक में रहने वाले 16 जवानों को पाटलिपुत्र खेल परिसर में क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया. इनमें 30 साल, 36 साल, 50 साल, 52 साल व 57 साल के जवान की रिपोर्ट शुक्रवार की रात पॉजिटिव आ गई है.
एक साथ पांच जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमपी 14 परिसर में ही स्थित बीएमपी 5 व 10 कैंपस में खलबली मच गई है. तीनों BMP कैम्प्स में तीन हजार के लगभग जवान रहते हैं.जो 5 BMP के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी बीएमपी -14 में ही रहते हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी के अनुसार सभी पांचो जवान एसिम्टामेटिक हैं. सभी को पाटलिपुत्र खेल परिसर से पाटलिपुत्र होटल में लाया गया है. जिन जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वे अभी पाटलिपुत्र खेल परिसर में ही क्वारंटाइन में रहेंगे. उनकी अभी और जांच होनी है.
गौरतलब है कि बीएमपी के 70 जवानों की शहर सब्जी मार्केट, राशन की दुकानों के पास गुरुवार तक ड्यूटी लगी थी. दरअसल लॉकडाउन में शहर में विधि-व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बीएमपी के करीब 70 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. पिछले माह की 12 तारीख ये जवान ड्यूटी कर रहे थे.मीठापर सब्जी मंडी, बाजार समिति फलमंडी, दीघा सब्जी मार्केट, बहादुरपुर, मां शीतला मंदिर, दलदली समेत शहर के कई सब्जी बाजार और अन्य स्थानों पर इन्हें ड्यूटी पर लगाया गया था. हर दिन इनकी ड्यूटी बदलती रहती थी. इन जवानों का बीएमपी 5 और 10 में भी आना जाना लगा रहता था. ये सभी खाने पीने कें लिये मेस में भी आते -जाते थे.सूत्रों ने बताया है कि इन पांच में से एक-दो जवान पुलिस लाइन भी आए थे. ईन पाँचों जवानों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस लाइन में कहाँ कहाँ ये गए इस बात की पड़ताल भी शुरू हो गई है.
Comments are closed.