सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवादा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां के गोविंदपुर प्रखंड के बाराटांड़ गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बुखार लगने से मौत हो गयी है. वहीं, इसकी सुचना पर बीजेपी के गोविंदपुर विधानसभा संयोजक अनिल मेहता ने अपने कार्यकर्ताओं और भवनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार उर्फ रामविलास राम के साथ बाराटांड़ गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख व्यक्त किया.
इसके साथ ही इस दुःख की घड़ी में ढांढ़स बांधते हुए रामविलास राम ने मृतक के परिजन को बीस हजार रूपया नगद राशि देकर आर्थिक मदद किया. इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान अनिल मेहता ने बताया कि, हमें समाचार पेपर के माध्यम से जानकारी मिली कि बाराटांड़ गांव में एक ही परिवार की चार सदस्य की मौत हो गई जो काफी निंदनीय घटना है.
साथ ही उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बुखार से एक ही परिवार का लगातार चार सदस्य की मौत हो जाना जांच का विषय है. इसकी जांच जरूरी है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर जांच को लेकर बात करने की बात भी कही. वहीं, इस मौके पर बीजेपी के जिला प्रवक्ता विश्वास सिंह बीसु, जिला महामंत्री विजय पाण्डेय, प्रखंड अध्यक्ष नवल-किशोर, प्रखंड महामंत्री राजेश कुमार, जिला कार्य समिति सदस्य रामाश्रय सिंह, आई टी सेल संयोजक अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट
Comments are closed.