ऑक्सीजन के अभाव में पटना के एक अस्पताल में 4 मरीजों की मौत.
डॉक्टर बोले-हमने तो डिमांड भेजी थी, लेकिन जिला प्रशासन से नहीं मिला ऑक्सीजन या कोई जबाब .
सिटी पोस्ट लाइव :ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना मरीजों के मरने का सिलसिला जारी है.शनिवार की देर रात कंकड़बाग के निवेदा अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. डॉक्टरों ने दावा किया कि उन्होंने तो पहले ही जिला प्रशासन को ऑक्सीजन की डिमांड भेज दी थी. फिर भी सप्लाई नहीं मिली. अस्पताल स्टाफ के मुताबिक शनिवार की देर रात ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने पर सभी की स्थिति बिगड़ने लगी, और सुबह होने से पहले चार मरीजों ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल के डॉक्टर अभिजीत सिन्हा के अनुसार कोरोना के इलाज के लिए 30 बेड का अस्पताल जिला प्रशासन में रजिस्टर्ड है. पिछले एक हफ्ते से ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत हो रही थी. ऑक्सीजन के लिए जिलाधिकारी और एसडीओ को मेल भेजते हुए फोन पर भी सूचना दी गई, पर किसी से कोई उतर नहीं मिला. ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से चारों मरीजों की मौत हो गई.
डॉक्टर अभिजीत सिन्हा के अनुसार अस्पताल को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. चारों मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. सिटी की एक महिला जो वेंटीलेटर पर थी उसकी मौत हो गई. उसके परिजन ने हंगामा किया तो डर कर अस्पताल का मेडिकल स्टाफ भाग खड़े हुए.इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से तीन अन्य मरीजों की मौत हो गई.
Comments are closed.