City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में कम्यूनिटी संक्रमण का बढ़ा खतरा 4 नए कम्यूनिटी ज़ोन घोषित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में कोरोना के जारी कहर के बीच अब चार नए कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है. इस प्रकार से जिला प्रशासन ने पुष्टि करते हुए अबतक कुल 5 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया है. शहर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफे के बीच में अब चार इलाको को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है जिसमें सदर थाना, 1 ब्रह्मपुरा थाना, नगर थाना क्षेत्र में एक नए कंटेन्मेंट ज़ोन को बनाया है. बता दें कि इसके पूर्व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चिकित्सा मंडी के एक रोड को सील किया जा चुका है. कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिसके तहत जिले में बीते 24 घंटे में 5 नए कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गए हैं.

एसडीओ पूर्वी ने आम लोगों से अपील किया कि वह घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करें।खुद बचे व दूसरे को भी बचाएं। आपको ये बता दें कि बीते दिनों ही कोविड 19 के ही कारण जिला के 3 दर्जन के संख्या में चिकित्सक सहित 5 परिवार के 12 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आये थे. जिसके बाद से जिला प्रशासन ने एहतियात के रूप में 4 नए क्षेत्रों को अब कंटेन्मेंट ज़ोन में शामिल किए जाने का निर्णय लिया है. इस बाबत एसडीएम ईस्ट को जरूरी आदेश दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.