City Post Live
NEWS 24x7

प्रधान सचिव रैंक के 4 सीनियर IAS अधिकारियों को प्रोन्नति, बनाए गए अपर मुख्य सचिव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

प्रधान सचिव रैंक के 4 सीनियर IAS अधिकारियों को प्रोन्नति, बनाए गए अपर मुख्य सचिव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने प्रधान सचिव स्तर के पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों अपर मुख्य सचिव के तौर प्रोन्नति दे दी है.सरकार का कहना है कि ऐसा इनके शीर्ष वेतनमान में होने की वजह से किया गया है. हालांकि अपर मुख्य सचिव पदनाम के बाद भी ये अधिकारी खुद के प्रधान सचिव वाले दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. इन पाँचों अधिकारियों को बिहार संवर्ग के लिए अधिकृत प्रधान सचिव के आठ पदों में से पांच चलायमान पदों के लिए चयनित किया गया है. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मंगलवार 23 अक्टूबर को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही फिलहाल चार अधिकारियों के नाम के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रधान सचिव का दायित्व संभाल रहे ये अधिकारी हैं : त्रिपुरारी शरण (पर्यावरण एवं वन विभाग), आमिर सुबहानी (गृह विभाग), अतुल प्रसाद (समाज कल्याण), आर के महाजन (शिक्षा). इनमें त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के IAS अधिकारी हैं जबकि अन्य तीनों 1987 बैच के अधिकारी हैं. आगे देखें अधिसूचना :

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.