City Post Live
NEWS 24x7

पटना जू में जल्द बनेगा 3D थियेटर, एक साथ 300 लोग लेंगे मूवी देखने का मजा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना जू में जल्द बनेगा 3D थियेटर, एक साथ 300 लोग लेंगे मूवी देखने का मजा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में अब आप जल्द 3D मूवी देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं. पटना जू में मार्च 2019 तक 3D थियेटर बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद इसमें वन्यप्राणियों से संबंधी फिल्में दिखाई जाएंगी.  चिड़ियाघर की दर्शक दीर्घा एक बार में करीब 300 लोग बैठ सकेंगे. विश्व गैंडा दिवस पर संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चार करोड़ 11 लाख की लागत से गैंडा प्रजनन केंद्र का निर्माण होगा. गैंडा प्रजनन केंद्र मार्च 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

 

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि – “यहां पर गौरैया का घोसला उपलब्ध है. इसे कोई भी 200 रुपये में खरीद सकता है.  उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में फिर से टॉय ट्रेन चलेगी. विश्व गैंडा दिवस पर गैंडा पर आधारित किताब का भी विमोचन किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बच्चों को एजुकेशन सेंटर में वन्य प्राणी संबंधी फिल्म भी दिखाई गई.

 

बता दें  गैंडा के मामले में विश्व में पटना जू दूसरे स्थान पर है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि – “पटना चिड़ियाघर में अभी 12 गैंडा है. इनमें 6 नर और 6 मादा हैं. इसके अलावा एक वर्ष का गैंडा का बच्चा है. उन्होंने गैंडा केज का उद्‌घाटन करने के बाद गैंडा प्रजनन केंद्र की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि – “1989 पटना चिड़ियाघर में पहला गैंडा लाया गया था. इसके बाद लगातार बेहतर पर्यावरण, वातावरण व संरक्षण मिलने के कारण ही आज इसकी संख्या 12 हो गई है.” बता दें गैंडा के मामले में विश्व में पटना चिड़ियाघर दूसरे नंबर पर है जबकि अमेरिका के सैन डियागो का जू पहले नंबर पर है.

यह भी पढ़ें – पटना में फिर चलेगा बुलडोज़र,अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण आज से

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.