City Post Live
NEWS 24x7

छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती समारोह.

JDU संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा करेगें उदघाटन, कर सकते हैं बड़ा ऐलान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की राजनीति तेज है.उपेन्द्र कुशवाहा के तेवर लगातार तल्ख़ है.वो पीछे हटाने के मूड में नहीं हैं.पार्टी से अलग उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद की पुन्य तिथि मनाई.इस मौके पर उन्होंने अति -पिछड़े की राजनीतिक हिस्सेदारी को जोरशोर से उठाया.उन्होंने लालू राबडी और नीतीश शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले तीन दशक से इसी दस फीसदी लोगों का सत्ता पर कब्ज़ा है.अब उपेन्द्र कुशवाहा कुर्मी कुल गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती समारोह मनाने जा रहे हैं.

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह जनता दल यू. के प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल के अनुसार  कुर्मी कुल गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती समारोह पटेल सेवा संघ के सभागार, दरोगा प्रसाद राय पटना में दिनांक- 17 फरवरी 2023 को मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जद यू. संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा करेगें. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कटियार जी होंगे.

श्री पटेल ने कहा कि धरती पर कुछ ऐसी हस्तिया जन्म लेती है जिसके कर्म और विचार सदियों तक लोगो के लिए प्रेरणा बन जाती है. ऐसे ही महान हस्तियों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज थे| वे एक महान योद्धा थे उन्होंने अपने जीवन में कई युद्ध लड़ा और जीता. शिवाजी महाराज बचपन से ही सामंती प्रथा के खिलाफ थे. उन्होंने मुग़ल शासको की क्रूर नीतियों का जमकर विरोध किया था. छत्रपति शिवाजी महाराज किसी से कोई भेदभाव नही करते थे. उन्होंने महिला उत्थान के लिए भी कई कार्य किये| शिवाजी को एक कुशल और महान युद्ध रणनीतिकार के रूप में भी माना जाता है.
श्री पटेल ने सरकार से मांग की इनके जन्मदिन पर छुटी घोषित किया जाए एवं इनके नाम से डाक टिकट जारी किया जाए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.