City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर स्तिथ प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ट्रेन से गिरकर 34 वर्षीय सेल्स मैनेजर संतोष कुमार की मौत

34 year old sales manager Santosh Kumar dies after falling from train on platform number 3 in Muzaffarpur

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 सिटी पोस्ट लाइव – मुजफ्फरपुर जंक्शन स्तिथ प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ट्रेन से गिरकर 34 वर्षीय सेल्स मैनेजर संतोष कुमार की  मौत हो गई। वे दौड़कर इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। इसमे वे ट्रेन के नीचे चले गए। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई। प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। तब ट्रेन रोकी गई। फिर ,उन्हें निकाला गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

 

मृतक संतोष कुमार कांटी के रेपुरा सोनवर्षा गांव के रहने वाले थे। वह हरियाणा के पानीपत मव एक दवा कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। फुटओवर ब्रिज पर पहुंचे तो ट्रेन खुल गई थी। संतोष फुटओवर ब्रिज से भागते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। इस दौरान ट्रेन की रफ्तार अधिक हो गई। उनके पास ट्रॉली बैग भी था। इस कारण बोगी में सवार होने के दौरान पैर पायदान से फिसल गया।

 

फिर, वे ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच नीचे गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बचाने के लिए यात्री दौड़े और शोर मचाते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोकवाया गया। लाइन से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद सेल्स मैनेजर के परिजन व करीबी जंक्शन पर पहुंचे। इधर, जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि पायदान से पैर फिसलने के कारण यात्री की मौत हुई है। इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है। छानबीन की गई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.