सिटी पोस्ट लाईव : बिहार सरकार ने एकबार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार को 34 डीएसपी का तबादला एकसाथ कर दिया है.सुरेश कुमार को पटना का नया टाउन डीएसपी और मनोज कुमार सुधांशु को डीएसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है. एक महिला से सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप झेल रहे शिब्बली नोमानी को पटना से मुंगेर भेज दिया गया है. अब शिब्बली मुंगेर डीएसपी बना दिए गए हैं.गौरतलब है कि हाल ही में पटना के सबसे दो महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात दो डीएसपी के खिलाफ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और सेक्सुअल फेवर मांगे जाने के आरोप लगे थे.ये आरोप पटना के टाउन डीएसपी हाशमी और लॉ एंड आर्डर डीएसपी शिब्बली नोमानी के ऊपर लगा था .
हाशमी के ऊपर एक महिला के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगा था.दरअसल उनकी अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था .हाशमी को जांच में दोषी पाया गया और तुरत निलंबित कर दिया गया .उसी तरह से लॉ एंड आर्डर डीएसपी शिब्बली नोमानी पर एक ब्यूटी पार्लर चलानेवाली महिला के साथ छेड़खानी और न्याय दिलाने के एवज में सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगा था . महिला ने आरोप लगाया था कि शिब्बली महिला के साथ छेड़खानी के मेल की जांच करने गए तो खुद सेक्सुअल फेवर मांगने लगे.शिबली के खिलाफ भी जांच चल रही है.इस बीच उन्हें मीडिया ट्रायल से बचाने के लिए पटना से मुंगेर भेंज दिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि जांच के दौरान होनेवाले संभावित मीडिया ट्रायल से बचाने के लिए शिब्बली नोमानी को पटना से हटाया गया है.गौरतलब है कि उनके खिलाफ जांच और कारवाई में सरकार तेजी नहीं दिखा रही है जबकि राज्य महिला आयोग ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उनसे पूछताछ भी कर चूका है.महिला आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी का कहना है कि आयोग शिब्बली नोमानी की सफाई से संतुष्ट नहीं है.उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.महिला और डीएसपी दोनों को आमने सामने बैठकर पूछताछ की जायेगी.
Comments are closed.