जम्मूतवी में फंसे 300 बिहारी, गए थे वैष्णो देवी का दर्शन करने, घर पहुंचाने की गुहार
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के खतरे को देखते हुए 22 मार्च से संपूर्ण भारत में लॉकडाउन (Lockdown) है. पटना से वैष्णोदेवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जाने वाले 300 श्रद्धालु जम्मूतवी में लॉकडाउन में फंस गए हैं. सभी बुजुर्ग हैं और वो घर वापस आने के लिए गुहार लगा रहे हैं. दरअसल ये श्रद्धालु जब गए थे तो उस दौरान देश में किसी भी तरह की लॉकडाउन नहीं था. उस वक्त ये सभी नवरात्रि से पहले माता रानी के दर्शन के लिए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे लगाए गए लॉकडाउन में लौटते वक्त फंस गए हैं.
लॉकडाउन वजह से इन श्रद्धालुओं को लौटने के लिए कोई भी ट्रेन और बस में नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें जम्मूतवी में ही शरण दिया गया है. जानकारी के अनुसार इन लोगों के पास सारे पैसे समाप्त हो चुके हैं जिसकी वजह से इनकी परेशानी और बढ़ गई है. अब ये सभी 300 श्रद्धालु घर पहुंचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग 14 मार्च को जम्मू घूमने गए थे और अब 22 मार्च के बाद से ही फंसे हुए हैं. हालांकि जम्मूतवी में ही एक जगह लोग शरण लिए हुए हैं और जम्मू सरकार द्वारा इनके लिए शिविर में ही खाने पीने की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद बच्चे, बूढ़े , महिलाएं घर वापस लौटना चाहते हैं.
Comments are closed.