CAA और NRC को लेकर अगले तीन दिन तक बंद रहेगा बिहार, सुरक्षा के कड़े प्रबंध.
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार से 3 दिनों तक बिहार पस्त रहेगा .गुरुवार से लेकर शनिवार तक बंद (Bihar Band) रहेगा. एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा ये बिहार बंद कॉल किया गया है. 19 दिसंबर को वाम दलों (Left) ने बिहार बंद का कॉल किया है तो 20 तारीख को पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जन अधिकार पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है.राष्ट्रीय जनता दल ने 21 तारीख को बिहार बंद का कॉल किया है.लगातार तीन दिनों तक बिहार बंद के एलान से शासन प्रशासन के हाथ-पावं फुल रहे हैं.
बुधवार को इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के बीच चल रहा घमाशान सामने आ गया है. बाम दल आरजेडी के नेत्रित्व में बंद करने को तैयार नहीं हैं वहीँ आरजेडी ने साफ़ कर दिया है कि उसे अपने घटक दलों का समर्थन बिहार बंद में नहीं चाहिए. हालांकि फिर भी रालोसपा, हम पार्टी और वीआइपी पार्टी के नेताओं ने आज बाम दलों और आरजेडी के बिहार बंद को समर्थन देने का एलान कर दिया है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौराक खुद इस बात का खुलासा कर दिया कि वो चाहते थे कि जब महागठबंधन एक है तो अलग-अलग पार्टी या अलग-अलग बिहार बंद नहीं होना चाहिए.महागठबंधन के सभी घटक दलों को 3 दिन की बजाय मिलकर एक ही दिन बिहार बंद करना चाहिए. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने सभी के साथ बात की लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. वाम दल और आरजेडी दोनों अपनी अपनी तारीखों पर अडिग रहे.आरजेडी और बाम दलों को छोड़कर महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने कहा कि अब महागठबंधन 19 तारीख को वामदल के साथ 21 दिसंबर को आरजेडी के बंद का भी समर्थन करेगा.20 दिसंबर को पप्पू यादव की पार्टी जाप के बंद में महागठबंधन का कोई नेता या कार्यकर्ता शामिल नहीं होगा.
Comments are closed.