स्पेशल फ्लाइट से भारत में फंसे 281 विदेशी यात्रियों को म्यांमार भेजा गया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सहित देश के कई हिस्सों में लगभग 281 विदेशी यात्री लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए थे. जिसे अब स्पेशल फ्लाइट से म्यामांर भेजा गया. भारत सरकार की विशेष अनुमति के बाद म्यामांर एयरवेज की दो फ्लाइट इन्हें लेने के लिए विशेष रूप से य़हां आयी थीं. इनलोगों को गया एयरपोर्ट से म्यांमार के लिए रवाना किया गया. बता दें लॉकडाउन की वजह से ये यात्री बोधगया, नालंदा, राजगीर कुशीनगर, वाराणसी समेत अन्य बौद्ध सर्किट में फंसे हुए थे. इनको निकालने के लिए म्यामांर सरकार काफी दिनों से प्रयास कर रही थी.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की अनुमति के बाद ये लोग विशेष फ्लाइट्स से म्यांमार भेज गए. फ्लाइट्स पर बैठने से पहले सभी यात्रियों का गया एयरपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया. सभी यात्रियों को फ्लाइट्स के शिड्युल से कई घंटा पहले ही रिपोर्टिंग करवा ली गयी थी. गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवायजरी का पालन कराने के लिए सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा संबंधित एयरलाइंस, सीआईएसएफ, कस्टम, इंजीनियरिंग एवं अन्य विभाग के साथ तैय़ारी बैठक कई दिन से की जा रही थी.
बता दें बिहार के बोधगया में विदेशी नागरिक कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉक डाउन की वजह से फंस गए थे. यह सभी बोधगया घूमने आए थे. तभी देश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. जिस वजह से ये जहां थे वहीं फंसे रह गए. बता दें विशेष विमान से गए इन सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया.
Comments are closed.