बिहार में कोरोना के अब तक 277 लोग पॉजिटिव केस, सरकार की उडी नींद.

City Post Live

बिहार में कोरोना के अब तक 277 लोग पॉजिटिव केस, सरकार की उडी नींद.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जिस रफ़्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार की नींद उडी हुई है.रविवार को बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जहानाबाद का नाम भी शामिल हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में 9, रोहतास में 6, पूर्वी चंपारण जिले 4, अरवल और मु़ंगेर में 3-3 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. एम्स पटना में भर्ती कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को मौत हो गई थी. वैशाली जिला निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत  17 अप्रैल को एम्स पटना में हो गई थी.

गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में अब तक 22 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 68 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक नालंदा में 34, नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगुसराय में 9, गया में 6, पूर्वी चंपारण और भागलपुर में 5-5, अरवल में 4, नवादा एवं सारण में 3-3, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली और बांका में 2-2 तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक-एक मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

TAGGED:
Share This Article